-
Advertisement
विधवा के प्यार में था शादीशुदा मर्द, ग्रामीणों ने सरेआम करवाया ऐसा काम
देशभर से आए दिन कई अनोखे मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव वालों ने एक तीन बच्चों की मां, जो कि विधवा है की शादी चार बच्चों के पिता से करवा दी है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि विधवा की जिस आदमी से शादी हुई है वह शादीशुदा है। इस मामले की आस-पास के क्षेत्रों में काफी चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें- यहां दूसरे की पत्नी को चुरा लेते हैं पुरुष, कुंवारी लड़कियां खुद चुनती हैं पति
ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के ढेढ़ौल गांव का है। इस गांव की पंचायत ने एक 45 वर्षीय शादीशुदा आदमी के शादी 38 वर्षीय की विधवा महिला से करवा दी है। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेम प्रसंग में थे। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। विधवा महिला रीता देवी के पति की साल साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि, आदमी एतवारी मांझी शादीशुदा है।
ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से दोनों प्रेम (Love) प्रसंग में थे। इस बात के बारे में जब स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने दोनों को बुलाकर पूछताछ की। जिसके बाद दोनों ने मान लिया कि वे काफी समय से प्रेम प्रसंग में है। इसके बाद पंचायत भुलाकर दोनों की शादी करवा दी गई।