- Advertisement -
नाहन। हिमाचल में एक 20 साल के युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। युवक के एक तरफा प्यार की बात सामने आई है। युवक ने मरने से पहले दो पेजों का सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लिखा है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। इसके साथ ही उसने भाई से मम्मी पापा का ख्याल रखने की बात भी सुसाइड नोट में लिखी है। मामला सिरमौर (Sirmaur) जिला के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के खालाक्यार के समीप चुडिय़ाधार से सामने आया है। मृतक युवक नरेंद्र कुमार मात्र 20 साल का था।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने जब युवक के कमरे की तलाशी ली तो उन्हें वहां से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला। वहीं सुसाइड नोट से ही ज्ञात हुआ कि युवक एक तरफा प्यार में था। अब तक एक तरफा प्यार (Love Affair) ही आत्महत्या की वजह मानी जा रही है। वहीं सुसाइड नोट में भी युवक नरेंद्र कुमार ने प्रेम प्रसंग का जिक्र किया हैए साथ ही भाई को मम्मी.पापा का ध्यान रखने के लिए कहा है। उधर, संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मामले में जांच जारी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एकतरफा प्रेम प्रसंग की वजह से युवक ने आत्महत्या की है।
- Advertisement -