-
Advertisement
विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाए दहेज उत्पीड़न के आरोप, फौजी पति भी करता है मारपीट
ऊना/नादौन। हिमाचल के ऊना जिला में विवाहिता ने अपने फौजी पति (Husband) सहित चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न (Dowry Harassment) के आरोप लगाए हैं। मामला महिला थाना ऊना के तहत उपमंडल गगरेट के एक गांव में सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर महिला के पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में विवाहिता ने बताया कि मेरी शादी अप्रैल 2019 में मुकेरिया, पंजाब में हुई थी। विवाहिता (Married woman) ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय के बाद ही सास, ससुर व देवर दहेज को लेकर ताने मारते थे। जब पति छुट्टी लेकर घर आता था, तो मारपीट करता था। मामले को लेकर विवाहिता ने महिला थाना में शिकायत दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अगामी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: महिला का आरोप पति दहेज के लिए कर रहा प्रताड़ित, पीट-पीट तोड़ दी बाजू
इसी तरह से हमीरपुर जिला के नादौन (Nadaun) में एक युवक ने एक अन्य युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित अभिषेक ने पुलिस थाना में की शिकायत में कहा है कि रविवार देर सांय जब वह व्यास पुल की ओर टहल रहा था तो उसे अरुणेश व उसके साथी वहां मिले। उसने बताया कि अरुणेश नशे में था और वह बिना किसी कारण से उससे उलझ पड़ा। इस दौरान अरुणेश नशे में धुत होने के कारण स्वयं गिर पड़ा, जिससे उसके सिर पर भी चोट आ गई। अभिषेक ने बताया कि आरोपी ने उसके बाद उसकी पिटाई की तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पुलिस के साथ भी उलझ पड़ा। उसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाना ले गई। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे की छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group