- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडान कार सियाज (Ciaz) का डीजल मॉडल बंद करने का फैसला किया है। अब यह मिड-साइज सेडान कार सियाज अब केवल BS6 1.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस इंजन के साथ सुजुकी का SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने इन इंजन को इन-हाउस ही डेवलप किया है, जो 105 एचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देगा। 1.5 लीटर का यह इंजन BS6 कम्प्लायंट है।
वहीं डीजल मॉडल बंद होने के बाद यह कार अब 8.31 लाख रुपए से 11.09 लाख रुपए की रेंज में उपलब्ध है। बता दें कि मारुति के डीलरों ने डीजल सियाज की बुकिंग भी लेनी बंद कर दी है। डीजल सियाज में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलते थे। जिसमें पहला था 90 हॉर्स पावर की ताकत देने वाला 1.3-लीटर मल्टीजेट यूनिट और दूसरा इंजन था 95 हॉर्स पावर की ताकत देने वाला 1.5 यूनिट. 1.5-लीटर वाले डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता था। जबकि 1.3-लीटर डीजल में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता था। वहीं इसका माइलेज भी करीब 27 किलोमीटर प्रतिलीटर का क्लेम किया जाता था। ऐसे में डीजल मॉडल बंद होने के बाद इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि Ciaz की बिक्री कम हो सकती है।
- Advertisement -