-
Advertisement
जल्द लॉन्च हो सकती है Maruti की नई S-Cross, मिलेंगे ये नए फीचर्स
नई दिल्ली। देश की नंबर वन वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए नई S-Cross पेट्रोल वैरिएंट लॉन्च कर सकती है। इस कार में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट में दी है। इस कार को बीएस-6 मानकों के साथ अपडेट किया गया है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। जानें इस कार में आपको क्या नए फीचर्स मिलेंगे।
बता दें कि 2017 में इसका डीजल वैरिएंट लॉन्च किया गया था। जिसका सीधा मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट, ह्यूंडई क्रेटा और रेनो डस्टर से था। रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति S-Cross को नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। BS6 मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल में एक मल्टी-कलर्ड इन्फार्मेशन डिस्प्ले दी जाएगी जो लेटेस्ट मारुति डिजायर, अर्टिगा, सियाज और बलेनो में दी जा सकती है। कार में मारुति एक लेटेस्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देगी जो कि स्मार्टफोन एप्स के साथ आएगा। पुराने वेरिएंट के मुकाबले नई BS6 मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल की कीमत डीजल वर्जन के मुकाबले थोड़ी कम हो सकती है।
इस पांच सीटर में K series का 1.5 लीटर BS 6 इंजन दिया गया है। जो इससे पहले वाली मारुति सुजुकी की कारों जैसे विटारा ब्रेजा, सियाज और अर्टिगा में दिया गया था। नई एस क्रॉस से पहले कंपनी ने इसका डीजल वैरिएंट लॉन्च किया था। बाद में इसका उत्पादन बंद कर दिया क्योंकि मारुति ने डीजल वाली गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया था।
S Cross के नए वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कार में विटारा ब्रेजा की तरह 4-स्पीड ऑटोमैटिक वैरिएंट दिया गया है। नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 105PS की पावर और 138Nm torque जेनरेट कर सकता है। एस-क्रॉस को हल्के-हाइब्रिड वर्जन के साथ भी पेश किया जा सकता है। अगर लुक्स की बात करें तो पावरट्रेन में बदलाव के अलावा मारुति ने एस-क्रॉस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। ये दिखने में पुराने डीजल वैरिएंट के जैसी ही है। हालांकि इसमें कुछ छोटे बदलाव जरूर किए गए हैं। जैसे ORVM को टर्न सिग्नल के साथ रीडिजाइन किया गया है। साथ में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं अंदर सिर्फ एक चेंज करते हुए नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।