-
Advertisement
OCCRP की रिपोर्ट के बाद अदानी समूह के शेयर गिरे, कंपनी ने किया खंडन
नई दिल्ली। अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस (George Soros) और रॉकफेलर फाउंडेशन (Rockefeller Foundation) समर्थित ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की ताजा रिपोर्ट में अपने ही परिवार के लोगों से शेयर्स में फंडिंग करवाने की रिपार्ट सामने आने के बाद अदानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार दोपहर 12 बजे तक 2.5% की गिरावट दर्ज की गई। अदानी समूह ने रिपोर्ट का खंडन किया है।
मॉरिशस के रास्ते पैसा लाकर किया निवेश
अदानी समूह ने इस रिपोर्ट को मुनाफा कमान का एक तरीका और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) को जिंदा करने वाला बताकर खारिज कर दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदानी ग्रुप के निवेशकों ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयरों को खरीदकर बाजार में लाखों डॉलर का निवेश किया। OCCRP ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि अदानी ग्रुप की कंपनियों ने मॉरीशस के गुमनाम निवेश फंड्स के जरिए ग्रुप के शेयरों में करोड़ों रुपए का निवेश किया।
यह भी पढ़े:सितंबर में बदलने वाले हैं कई जरूरी नियम, 2 हजार का नोट है, तो तुरंत करें ये काम
अदानी समूह के शेयर धराशायी हुए
अदानी ग्रुप (Adani Group) के सभी शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट देखी जा रही है। कई शेयर चार परसेंट से अधिक गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा 4.6 परसेंट गिरावट अदानी पावर (Adani Power) में आई है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर बुधवार को 2513.60 रुपये पर बंद हुआ था और आज गिरावट के साथ 2453.65 रुपये पर खुला।