-
Advertisement
MataShikariDevi|Bad Weather|Nine Rescued
भैया दूज पर मंडी के थुनाग में माता शिकारी देवी के दर्शन करने गए नौ लोग जंगल में फंस गए जिनमें बच्चे भी शामिल थे। मौसम खराब होने से वे रास्ता भटक गए। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई जिसके बाद एसडीआरएफ ने बचाव कार्य किया। फंसे हुए लोगों को पानी और खाना पहुंचाया गया। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने आज सुबह उन्हें सुरक्षित निकाला।
ये लोग माता शिकारी देवी के दर्शन को निकले थें। दोपहर बाद मौसम खराब होने पर ये जंगल के रास्ते शॉट कट के जरिए नीचे उतरने लगे लेकिन रास्ता भटक गए और एक नाले के पास फंस गए। इनके न लौटने पर इसकी सूचना पुलिस ओर प्रशासन को दी। इन लोगों के मोबाइल बंद होने के कारण इनको तलाश करने में दिक्कत आ रही थी। एसडीआरएफ के जवानों ने अपने अनुभव के आधार पर इनका पता लगाया और इन तक पहुंचे। एसपी एसडीआरएफ अर्जित सेन ने बताया कि सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है।
