-
Advertisement
कोरोना योद्धाओं को दिए सेफ्टी किट
मंडी। कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर कोरोना का सामना करने वाले पुलिस के कोरोना योद्धाओं( Corona Warriors)को मैक्स लाइफ इंशोरेंस कंपनी ( Max Life Insurance ने सुरक्षा किट ( Safety Kit) देकर सम्मानित किया गया। मैक्स लाइफ के पदाधिकारियों ने मंडी के पुलिस थाना सदर और महिला थाना भ्युली में पुलिस कर्मियों को लगभग 100 सुरक्षा किटें प्रदान की। इन सुरक्षा किटों में कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर हैं। इस मौके पर सदर थाना में एएसपी मंडी आशीष शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा किट बांटने के उपरांत मैक्स लाइफ इश्योरेंस मंडी के ब्रांच मैनेजर रजनीश गुप्ता के कहा कि कोरोना महामारी में लोगों को बचाने और कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए पुलिस के जवान दिन रात फील्ड में डटे रहे।