-
Advertisement
मैक्सवेल खेल में ही नहीं, कमाई में भी आगे; भारत से क्या है इनका कनेक्शन
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह से बैटिंग की है वह सच में दंग कर देने वाली है। मैक्सवेल ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मुकाबले में चेज करते हुए 201 रनों की पारी खेल डाली और टीम को सेमीफाइनल (Semifinal) में जगह दिलाई. कहते हैं जख्मी शेर ओर भी खतरनाक होता है, ठीक वैसे ही मैक्सवेल ने अफगानिस्तान का शिकार कर उनके मुंह से जीत को छीन लिया। मैक्सवेल की सुनामी ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया है। मैक्सवेल के दमदार प्रदर्शन के बाद सभी उनकी तारीफ कर रहें हैं। किक्रेट के प्रेमी मैक्सवेल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि मैक्सवेल खेल में ही नहीं बल्कि कमाई में भी आगे हैं। आज हम आपको मैक्सवेल की कुल कितनी नेटवर्थ (Maxwell Net Worth) है उसके बारे में बताएंगे।
मैक्सवेल की कुल नेटवर्थ
ग्लेन मैक्सवेल कई सालों से क्रिकेट (Cricket) खेल रहें हैं, लेकिन बात की जाए कमाई की तो मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग से ज्यादातर कमाते हैं। मैक्सवेल इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, आईपीएल, विज्ञापनों, निवेश और प्रॉपर्टी से भी कमाई करते हैं। 2023 साल में ग्लेन मैक्सवेल की कुल नेटवर्थ भारतीय मुद्रा में करीब 98 करोड़ रुपये है। मैक्सवेल महीने में करीब 1.50 करोड कमाते हैं तो साल में 18 करोड़ रुपए। इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) का अनुबंध और बीबीएल से होने वाली कमाई भी शामिल है। मैक्सवेल को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से प्रति वनडे मैच फीस 8.5 लाख रुपये, टी20 5.6 लाख और प्रति टेस्ट 11 लाख रुपये मैच फीस भी मिलती है।
मैक्सवेल की पत्नी भारतीय मूल की हैं
इस साल आईपीएल (IPL) शुरू होने से पहले आरसीबी ने मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया। हालांकि, अभी तक आईपीएल के कुल 24 सीजन में मैग्सवेल 63 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर चुके है। मैक्सवेल की पत्नी (Maxwell Wife) विनी रमन भारतीय मूल की हैं और दक्षिण भारत से आती हैं। कई साल रिश्ते में रहने के बाद मैक्सवेल ने विनी के साथ साल 2022 में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की। विनी मेलबर्न में फार्मासिस्ट हैं।
मैक्सवेल का कार कलेक्शन
करीब सौ करोड़ की नेटवर्थ के मालिक ग्लेन मैक्सवेल कई कारों (Cars) के मालिक हैं। उनकी कुछ प्रसिद्ध कार मस्टैंग है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। साथ ही, वह बीएमडब्ल्यू के मालिक भी हैं, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है। मैक्सी के पास सी क्लास की मर्सिडीज बेंज भी है।
यह भी पढ़े:वसीम अकरम ने शाकिब के टाइम आउट की अपील को बताया गलत