-
Advertisement
Sirmaur: फैक्टरी से तांबे की तार चोरी करते रंगे हाथ धरा सिक्योरिटी गार्ड
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा ने तांबे की तार (Copper Wire) चोरी के आरोप में एक सिक्योरिटी गार्ड (security Guard) को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रमेश कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी गांव वासा गुडियाल डाकघर भलाख तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा हाल प्रोडक्शन प्रभारी, कृष्णा उद्योग रामपुर बंजारण ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें: ओल्ड मनाली महिला Murder Case, FSL व डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल से जुटाए साक्ष्य
रमेश कुमार ने बताया कि इसे लैब प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने फोन कर के बताया कि सिक्योरिटी गार्ड जितेन्द्र को फैक्टरी के अन्दर से तांबे की तार चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ माजरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने शिकायत (Complaint) के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…