-
Advertisement
MC Election : मंडी नगर निगम में 15 वार्डों से 102 प्रत्याशी, 56 निर्दलियों में अधिकतर बागी
मंडी। नवगठित नगर निगम मंडी (Mandi Municipal Corporation) के 15 वार्डों के लिए पहली बार होने जा रहे चुनावों को लेकर उम्मीदवारों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 15 वार्डों से 102 प्रत्याशियों ने नामांकन (Nomination) पत्र भरकर चुनावी ताल ठोक दी है। बता दें कि इसमें पार्टियों के 46 प्रत्याशी जबकि 56 निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। इस बार नगर निगम (Municipal Corporation) के चुनावों को पार्टी सिंबल पर करवाया जा रहा है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपने अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। नगर निगम मंडी (Mandi Municipal Corporation) के 15 वार्डों के लिए बीजेपी ने 15, कांग्रेस ने 15, आम आदमी पार्टी ने 14 जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 2 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी को पड्डल वार्ड से कोई प्रत्याशी नहीं मिल सका। जब तक प्रत्याशी मिला तब तक नामांकन का समय समाप्त हो चुका था।
यह भी पढ़ें: MC Election: सीएम जयराम के लिए मंडी बनी इज्जत का सवाल, कांग्रेस घर में मात देने को तैयार
इसके अलावा माकपा ने सिर्फ पड्डल और मंगवाई वार्ड से ही अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी नगर निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्र बैहना से आए हैं। यहां 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर नवनिर्मित नेला वार्ड है जहां से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा पड्डल, मंगवाई, सन्यारड, तल्याहड़, पैलेस-1 और थनेहड़ा से 7-7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा खलियार, सुहड़ा और समखेतर से 6-6 प्रत्याशी जबकि पैलेस-2 और भगवाहन से 5-5 जबकि पुरानी मंडी से और दौहंदी वार्ड से सबसे कम चार प्रत्याशी मैदान में हैं। पार्टी प्रत्याशी को छोड़कर निर्दलियों की बात की जाए तो अधिकतर निर्दलीय टिकट न मिलने से खफा होकर चुनावी मैदान में कूद गए हैं और ये सभी प्रत्याशियों के समीकरण भी बिगाड़ेंगे। अब देखना होगा कि बागी बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के समीकरण कितने बिगाड़ सकते हैं।