बीबीएनडीए बैठक से पहले ही लीक हुई कार्यों की सूची, भड़के कांग्रेस विधायक ने मांगी जांच

लखविंदर राणा एसडीओ पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप 

बीबीएनडीए बैठक से पहले ही लीक हुई कार्यों की सूची, भड़के कांग्रेस विधायक ने मांगी जांच

- Advertisement -

शिमला। राज्य सचिवालय में सोमवार को बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनडीए) की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव ने की। लेकिन अहम बात यह है कि बैठक से पहले ही कार्यों को मंजूरी की सूची लीक हो गईए जिस पर कांग्रेस विधायक ने सवाल खड़े उठाए हैं और जांच की मांग की है। नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा (Nalagarh MLA Lakhwinder Rana) ने शिमला में नालागढ़ के बीजेपी के पूर्व विधायक पर झूठ फैला कर वाहवाही लूटने के आरोप लगाए और सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आज सचिवालय में बीबीएनडीए (BBNDA) की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, और इसमें 27 करोड़ के कार्यों को मंजूरी दी गई, लेकिन नालागढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक द्वारा एक दिन पहले ही इन कार्यों को मंजूरी का विज्ञापन जारी कर दिया गया, जबकि सोमवार को बैठक सुबह 12:30 मिनट में शुरू हुई और ढाई बजे बैठक खत्म होती हैए लेकिन बैठक से एक दिन पहले ही इसकी सूचना कैसे ली हुई।


यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिलों का भुगतान ना होने पर भड़के ठेकेदार सड़कों पर उतरे, दी हड़ताल की चेतावनी

उन्होंने कहा कि सरकार की अधिकारियों पर कोई पकड़ नही है और ये सूचना कैसे लीक की गई किसके द्वारा बैठक से पहले कार्यो की मंजूरी की सूची दी गई इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पूर्व बीजेपी विधायक पर कार्यों का श्रेय लेने के आरोप भी लगाए। उन्होंने बद्दी में बिजली बोर्ड में तैनात एसडीओ सुरेश भारद्वाज पर रिश्वत लेने के आरोप भी लगाए और इसकी बाकायदा ऑडियो क्लिप भी जारी की जिसमें एक ठेकेदार से एसडीओ द्वारा दस हजार लेने की बात कही जा रही है। राणा ने कहा कि बद्दी में एसडीओ (SDO) शरेआम लोगों ओर ठेकेदारों से रिश्वत मांग रहा है और इसकी सबूतों के साथ सरकार के उच्च अधिकारियों बिजली बोर्ड के एमडी और डीजीपी तक शिकायत की है, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है। ऐसे में साफ जाहिर है कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उक्त एसडीओ पर कोई कार्रवाई नही करती है, तो जल्द ही बद्दी-नालागढ़ में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन ओर चक्का जाम भी किया जाएगा।

 

 

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

 

 

- Advertisement -

Tags: | लीक | भड़के कांग्रेस विधायक | HP | latest himachal news in hindi | Himachal News | Himachal headlines in Hindi | latest news | today himachal news | Himachal Breaking News | himachal news live | himachal abhi abhi news | current news of himachal pradesh | himachal news online | जांच | बीबीएनडीए | बैठक | कार्यों की सूची
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है