-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Jai Ram कैबिनेट Live
शिमला। कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बीच शिमला में जयराम कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो गई है। बैठक में सभी मंत्री मौजूद है। सभी मंत्रियों ने बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया। आज की कैबिनेट बैठक महत्वपूर्ण इसलिए है चूंकि अभी कुछ देर पहले ही बद्दी के झाड़माजरी में हेलमेट बनाने वाली कंपनी की मालिक महिला की पीजीआई में मौत हुई है। इसके चलते बद्दी अस्पताल को भी सील किया गया है,चूंकि उसका इससे पहले वहां उपचार हुआ है। इस वक्त सबके सामने कोरोना ही बड़ा चैलेंज बनकर सामने खडा है। लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति डगमगा रही है, ऐसे में जयराम कैबिनेट भी अगले दो-तीन महीनों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेगी। इसके चलते ही ये मीटिंग बुलाई गई है। कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला हो सकता है कि क्या कर्फ्यू के बीच बोर्ड परीक्षाएं करवानी हैं या नहीं। दरअसल सरकार के आदेशों के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो की पांच परीक्षाएं रद्द करवा दी थीं। इस वजह से अभी तक कई परीक्षाएं ऐसी थी, जो मार्च माह में होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई। इस वजह से परीक्षाओं की तैयारी करने बैठे छात्रों को तनाव में इन दिनों रहना पड़ रहा है। ऐसे में अब छात्रों सहित अभिभावकों को भी चिंता बनी हुई है कि आखिर कब छात्रों की बची हुई परीक्षाएं होंगी। जयराम कैबिनेट इससे संबंधित फैसला ले सकती है। इसमें बोर्ड के आलावा अन्य रद्द की गई परीक्षाओं को भी करवाने का फैसला लिया जा सकता है।