-
Advertisement
हिमाचल हाईकोर्ट को मिले एक और न्यायाधीश
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यन वैद्य ने आज हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश एल. नारायण स्वामी ने उन्हें सादे समारोह में शपथ दिलाई। अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश समेत 11 जजों की संख्या पूरी हो गई है। ऐसे बहुत कम मौक़े आए जब हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट को सभी 11 न्यायाधीश मिलें हों। 2 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा उनके नाम की सिफारिश की गई थी जिसे राष्ट्रपति द्वारा शुक्रवार को मंजूरी दी गई। सत्यन वैद्य मूलतः मंडी जिला के रहने वाले है। इन्हें 2015 में हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किया था।