-
Advertisement
Shimla Public Toilet Charges : सार्वजनिक शौचालय में महिला-पुरुषों को देने होंगे यूरीन के रुपए पांच
Shimla Public Toilet : हिमाचल प्रदेश नए साल से कुछ अलग होने वाला है। वो यह है कि अब राजधानी शिमला में सार्वजनिक शौचालयों (Public Toilet) के इस्तेमाल पर अब महिला और पुरुष दोनों को शुल्क चुकाना (User Charge for Urine) होगा। पहले केवल महिलाओं से ही ये शुल्क लिया जाता था। न गर निगम नए साल से शहर के 30 सार्वजनिक शौचालयों में शुल्क वसूली की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। नगर निगम शिमला ( MC Shimla) के तहत 130 शौचालय आते हैं। फिलहाल 30 शौचायलयों पर यूजर चार्ज (User Charge) लगाने की तैयारी की जा रही है।
30 शौचालयों पर लगेगा यूजर चार्ज
हिमाचल की जनता अभी टॉयलेट टैक्स विवाद (Toilet tax controversy)भूली भी नहीं थी कि नगर निगम शिमला ने सार्वजनिक शौचालय में पुरुषों के यूरिन करने पर पांच रुपए शुल्क (User Charge for Urine) लगाने की तैयारी कर ली है। नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में इस पर चर्चा भी हुई। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त स्थानीय लोगों के साथ दो बार बैठक भी कर चुके हैं। नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान के मुताबिक, महिलाओं की तरह ही पुरुषों को भी यूरिन जाने के बाद पांच रुपए शुल्क चुकाना होगा। नगर निगम शिमला के तहत 130 शौचालय आते हैं। फिलहाल 30 शौचालयों पर यूजर चार्ज (User Charge) लगाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले महिलाओं से 5 रुपये यूरिन शुल्क लिया जाता है। वहीं जेंडर बेस खत्म करने का हवाला देते हुए नगर निगम यह शुल्क लागू करने की तैयारी में है।
दुकानदारों के बनेंगे टॉयलेट कार्ड
नगर निगम दुकानदारों की सुविधा के लिए टॉयलेट कार्ड (Toilet Card) बनाएगा, जिनमें मासिक तौर पर लोगों को 100 से 150 रुपए तक चुकाने होंगे। दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने महिलाओं को भी निशुल्क यूरिनल की सुविधा दे दी थी, लेकिन शौचालय में उनसे अवैध रूप से वसूली की जा रही थी । महिलाओं को तो यह सुविधा मिली नहीं इसके विपरीत अब पुरुषों को भी यूरिन शुल्क अदा करना होगा
टॉयलेट टैक्स नहीं ,मेंटेनेंस के लिए वसूला जाएगा
मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि यह टॉयलेट टैक्स(Toilet tax) नहीं है, बल्कि इसे मेंटेनेंस के लिए वसूला जाएगा। नगर निगम शिमला सुलभ शौचालय को टॉयलेट की मेंटेनेंस (Maintenance of the toilet)के लिए पैसे देता है। मेंटेनेंस के लिए यह शुल्क लगाया जा रहा है। नगर निगम शिमला की योजना है कि शहर के करीब 25 से 30 ऐसे सार्वजनिक शौचालयों (public toilets)पर यूरिन शुल्क वसूला जाए, जहां लोगों की ज्यादा भीड़ होती है। यह शौचालय शिमला के मुख्य बाजार के आसपास हैं। इसके लिए नगर निगम शिमला स्थानीय दुकानदारों के कार्ड बनाएगा। इसमें दुकान मालिक के साथ वहां काम करने वालों के लिए यूरिन जाने पर कार्ड उपलब्ध होगा। इसके लिए 100 रूपये से 150 रुपए पर वसूले जाएंगे। वहीं, स्थानीय लोगों को से यूरिन जाने पर पांच रुपए वसूलने की तैयारी है। शौचालयों के बाहर यूपीआई पेमेंट (UPI Payment)के लिए कर कोड भी लगाए जाएंगे। आने वाले दिनों में नगर निगम शिमला अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाने वाला है।
संजू चौधरी