-
Advertisement
Lockdown का उठाया फायदा: Instragram पर ढूंढें ग्राहक फिर तिगुने दाम में बेचीं शराब
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश भर में लॉक डाउन (Lockdown) लगाया गया है और इस दौरान शराब के ठेके और बार भी बंद हैं। इस मौके पर भरपूर फायदा उठाते हुए एक शख्स ने शराब का बिजनेस करने की सोची। बस फिर क्या था, शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर ग्राहक ढूंढे और उन्हें तिगुने दाम में शराब बेचीं। अब आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: Corona Update : हिमाचल में दो दिन से कोई नया मामला नहीं, नेगेटिव रहे सैंपल
मामला बेंगलुरु (Bengaluru) का है जहां शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए शराब बेचीं और उसके तीन गुना ज्यादा पैसे ग्राहकों से वसूले। किरण नाम के शख्स का यह बिजनेस हालांकि, ज्यादा दिन नहीं चल पाया। जल्द ही उसे आबकारी विभाग ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी शख्स लॉकडाउन के दौरान एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की मदद से डिफेंस कैंटीन से शराब खरीदकर उसे ऊंची कीमत पर बेचता था। यह शख्स शराब डिलीवर करने के पहले ऑनलाइन पेमेंट एप्स के जरिए पैसे ले लेता था। जिसके बाद वह शराब किसी सुनसान जगह छिपा देता और ग्राहक को जगह का पता बता देता था। फिर ग्राहक वहां जाकर वो शराब ले लेता।