-
Advertisement
इस गांव में मर्द पहनते हैं औरतों के कपड़े, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
नई दिल्ली। दुनिया में नए दिन कुछ ना कुछ हैरान कर देने वाली चीजें देखने को सामने आ जाती हैं। कुछ ऐसा ही वाक्य सामने आया थाईलैंड (Thailand) के नाखोन फेनम प्रांत के एक गांव से। इस गांव में मर्द औरतों के कपड़े (Women Clothes) पहनते हैं। इसके पीछे वजह भी बड़ी हैरान कर देने वाली है। दरअसल, यहां के पुरुष के महिलाओं के ऐसे कपड़े पहनने के पीछे कारण है एक विधवा के भूत का डर।
यह भी पढ़ें: इस शख्स ने कंधे पर उठा ली भारी-भरकम बाइक, Video देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
दरअसल, कुछ दिन पहले गांव के पांच लोगों की नींद में मौत हो गई थी, इसके बाद गांव वालों ने लोगों की मौत के लिए विधवा के भूत को जिम्मेदार माना जा रहा है। लोगों की धारणा यह है कि एक विधवा का भूत गांव के पुरुषों और युवकों को शिकार बना रहा है। इस विधवा के भूत से बचाने के लिए गांव की औरतों ने अपने पतियों और बेटों को बचाने के लिए उन्हें औरतों के कपड़े पहनाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं लोग अपने घरों में पुतला भी रख रहे हैं। लोगों का मानना है कि ऐसा करने से विधवा के भूत (Ghost) को लगेगा कि गांव में कोई मर्द नहीं है और इस तरह धोखा खाकर वह विधवा का भूत गांव को छोड़ कर भाग जाएगा।