-
Advertisement

व्हाट्सएप पर आया मैसेज और धर्मशाला का रिटायर अफसर गवां बैठा 94.30 लाख
Cyber Fraud Himachal : हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में साइबर फ्रॉड के मामलों में इजाफा हुआ है। डिजिटल इंडिया के इस दौर में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आम जनता तक पहुंच रही है। वैसे-वैसे साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पढ़े लिखे लोग भी शातिरों के जाल में फंसे रहे हैं। इसी बीच धर्मशाला में भी साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। व्हाट्सएप पर आए एक मैसेज के जरिए पूर्व अधिकारी को जालसाजों में अपने झांसे में लिया और 94.30 लाख रुपए साफ कर दिए।
तीन करोड़ रुपये का लाभ का दिखाया सपना
धर्मशाला के निकट सिद्धबाड़ी में रहने वाले राजस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी को व्हाट्सएप पर मैसेज में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के झांसा दिया और करीब दो लाख के मुनाफे का लालच भी दिया। इसके बाद पूर्व अधिकारी ने लगातार कई किस्तों में ठगों के बताए विभिन्न अकाउंट में पैसा भेजना शुरू कर दिया। शातिरों की ओर से तीन करोड़ रुपये का लाभ होने की बात कहकर 94.30 लाख रुपये का अमाउंट अलग-अलग किस्तों में अपने खातों में डलवा लिया। इस पैसे देने के बावजूद पूर्व सरकारी अधिकारी को कोई पैसा वापस नहीं मिला तो पूर्व अधिकारी ने साइबर क्राइम थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है।
शिकायत पर मामला दर्ज
शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि उन्होंने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन निवेश से अधिक मुनाफा कमाने की पोस्ट देखी थी। इसके बाद मात्र एक महीने में ही लाखों की राशि लुटा दी। उधर एएसपी साइबर क्राइम थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के अनुसार पूर्व अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इसमें 50 लाख रुपये के करीब राशि को फ्रीज करने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। उन्होंने अपील की है कि ऑनलाइन निवेश के झांसे में न आएं।
रविंद्र चौधरी