-
Advertisement
हिमाचल में कल से बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के साथ अंधड़ का येलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कल यानी 2 मार्च से बारिश-बर्फबारी (Rain and Snowfall) के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो व तीन मार्च को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इसके बाद चार मार्च को सभी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो पहली मार्च को प्रदेश के निचले व मैदानी में मौसम साफ रहेगा जबकि मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्र में छुटपुट बारिश हो सकती है। 2 और 3 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के निचले व मैदानी हिस्सों में बारिश तथा मध्यम व ऊंचाई वाले हिस्से में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद से बिगड़े हालात अभी तक भी नहीं सुधरे हैं। प्रदेश भर में अभी भी 100 से अधिक सड़कें बंद हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश ने हरिपुर शिव मंदिर में की पूजा अर्चना, हवन में भी लिया हिस्सा
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश में तीन एनएच (3 NH) और एक स्टेट हाईवे समेत 181 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं। वहीं 11 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। इसके साथ ही चंबा-तीसा मार्ग चांजू के पास देर रात भूस्खलन (Landslide) से बंद हो गया। सड़क बंद होने से वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों के कुछ भागों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। राजधानी शिमला (Shimla) में सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने दो व तीन मार्च को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
फरवरी महीने में सामान्य से 24 फीसदी बारिश कम
वहीं प्रदेश में फरवरी के दौरान सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई। एक से 28 फरवरी तक प्रदेश में 78.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इस अवधि में 102.8 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और सोलन जिला में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई। जबकि चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, लाहुल एवं स्पीति, शिमला और ऊना में सामान्य से कम बादल बरसे। सिरमौर जिला में सबसे अधिक सामान्य से 65 फीसदी, सोलन में 31, कुल्लू में 32, बिलासपुर में 11, मंडी में पांच फीसदी अधिक बारिश हुई। चंबा-हमीरपुर में सामान्य से 31 फीसदी, कांगड़ा में 32, किन्नौर में 55, लाहुल-स्पीति में 38, शिमला में चार और ऊना में सात फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। उधर, जनवरी 2022 में सामान्य से 92 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई थी।