-
Advertisement
IGMC में आधी रात को बवाल, मेडिकल छात्रों और बाहरी लोगों में चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में किसी बात को लेकर आधी रात को मेडिकल छात्रों की बाहरी लोगों (Spat Between Medical Students And Outsiders) के साथ जमकर मारपीट हुई। झड़प कुछ बाहरी लोगों से मेडिकल छात्रों को कहा-सुनी के बाद शुरू हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में बड़ी देर तक लात-घूंसे चले। इस बीच अस्पताल में लोगों का हुजूम जम गया। अब मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है।
वीडियो किसी फिल्म सीन की तरह लग रहा है। भीड़ में से कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं। जबकि छात्रों के बीच लात-घूंसे बरस रहे हैं। भिड़ने वाले दोनों गुट IGMC के ही बताए जाते हैं। लेकिन उनके बीच मारपीट किस मुद्दे पर हुई, यह पता नहीं चला है। लोग देखते रहे और मेडिकल छात्र और बाहरी लोग लड़ते रहे।