-
Advertisement
राजस्थान में मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैशः मकान पर गिरा,3 लोगों की गई जान
MiG-21 Crash: राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना का मिग-21 क्रैश हो गया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स जख्मी है। ये हादसा हनुमानगढ़ के गांव बहलोल नगर में हुआ है। इस विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। विमान के पायलट और सह पायलट सुरक्षित है।
बता दें कि, पायलट और सह पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से कूद गए थे, जिसके कारण दोनों की जान बच सकी। बहलोल नगर में हेलीकॉप्टर एक मकान पर गिरा है। इसके कारण एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस थानेदार सदर का कहना है कि पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है। पायलट के लिए वायुसेना का एमआई17 भेजा है। मिग 21 जिस छत पर जाकर गिरा था वहां तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद थे। इसमें से एक महिला और एक आदमी की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाओं को अस्पताल ले जाया जा रहा है।