-
Advertisement
परवाणू: चादर की रस्सी बनाकर क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ प्रवासी शख्स; Case दर्ज
परवाणू। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 6 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई भी केस सामने ना आने से राहत का माहौल है। प्रदेश में इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास रंग ला रहे हैं, लेकिन कुछ आसामाजिक लोग प्रशासन के निर्देशों को मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। इस सब के बीच प्रदेश के सोलन (Solan) जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के क्वारंटाइन केंद्र (Quarantine Center) से एक प्रवासी शख्स फरार हो गया। राजस्थान निवासी व्यक्ति को हिमुडा भवन में क्वारंटाइन में रखा गया था। जहां से वह चादरों को आपस में बांधकर उसकी रस्सी बनाकर खिड़की से नीचे उतर मौके से फरार हो गया। वहीं इस बात का पता चलने के बाद पुलिस ने उक्त शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ परवाणू में हिमुडा के क्वारंटाइन सेंटर में यह शख्स 22 अप्रैल को लाया गया था। जहां पर इसे दो दिन बाद 24 अप्रैल को भवन की दूसरी मंजिल पर शिफ्ट किया गया। यहां से बुधवार सुबह आरोपी ने पांच बेड सीटों की रस्सी बनाकर दूसरी मंजिल से नीचे उतरकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्वारंटीन केंद्र प्रभारी कैलाश दत्त ने इसकी सूचना परवाणू पुलिस को दी। मामले का पाटा चलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हर तरफ नाके लगाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, फरार व्यक्ति के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस परवाणू समेत आसपास के क्षेत्रों में आरोपी की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी रविंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्वारंटीन सेंटर से फरार हुए व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।