-
Advertisement

राजस्थान के स्कूल में Quarantine हुए प्रवासियों ने गिनती और नाम लिखना सीखा
नागौर। पूरे भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में इस महामारी के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन पर रखा गया है। इस दौरान पूरे देश भर में अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टेस्ट कर मरीजों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीँ मरीजों के संपर्क में आने वाले और संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। देश के क्वारंटाइन सेंटर्स से जहां कुछ लोगों द्वारा उपद्रव किए जाने की ख़बरें सामने आ रही है, वहीं इस सब के बीच राजस्थान के नागौर से एक बड़ी ही अनोखा मामला सामने आया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार नागौर के डोडियाना गांव के एक सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन (Quarantine) किए गए मध्य प्रदेश और राजस्थान के बारां के करीब 19 प्रवासियों को शिक्षकों ने अपना नाम लिखना-पढ़ना सिखाया व उन्हें 0-10 तक गिनती सिखाई। शिक्षक सुशील कुमार ने बताया, ‘मज़दूर लॉकडाउन के बाद घरों की तरफ निकले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में रोककर अधिकारियों ने यहां क्वारंटाइन कर दिया।’ उन्होंने बताया कि प्रवासी कामगार अपने घरों को वापस लौटने को लेकर चिंतित है। इसलिये इन्हे शांत रखने के लिये शैक्षिक ज्ञान देना शुरू किया गया है। कुमार ने बताया कि जिन लोगों के घर मध्यप्रदेश में है उन्हें सरकार की ओर से यातायात की स्वीकृति मिलने के बाद वापस घर भेज दिया गया है जबकि राजस्थान के प्रवासियों को भी शीघ्र वापस घर भेजा जाएगा।