-
Advertisement
#Kangana पर भड़के #Mika_Singh, किसानों का मुद्दा छोड़ एक्टिंग करने की दी नसीहत
मुंबई। दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmer protest) की वजह से कंगना रनौत इन दिनों सबके निशाने पर है। खासकर पंजाब के फिल्मी सितारे उनसे खासे नाराज चल रहे हैं। इसी कड़ी में उनकी सिंगर दिलजीत से जमकर बहस भी हुई। वहीं, अब कंगना को लेकर मशहूर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika singh) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीका ने ट्वीट कर कंगना (Kangana) को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
Aap apne betuke tweets karo we don’t have any problem par sadi gali bhulke vi na ana. https://t.co/d0TaS3sj6x
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020
मीका का कहना है कि ट्विटर (Twitter) पर शेरनी बनना कोई बड़ी बात नहीं है। मीका लिखते हैं- बेटा आपका टारगेट क्या है, ये तो समझ आता नहीं। आप बहुत होनहार हैं, सुंदर हैं। एक्टिंग करो ना यार, अचानक से इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज (News) पर। मीका ने आगे लिखा कि हम हर रोज पांच लाख लोगों को खाना खिला रहे हैं। आप हमें ज्वॉइन कर सकती हैं। आप सिर्फ 20 लोगों के लिए कुछ कर दो, शेरनी बनना और वो भी सिर्फ न्यूज और ट्विटर पर कोई बड़ी बात नहीं। खैर मैं आपका बड़ा फैन हूं।
Saada intention hain to support our farmers, so let’s focus there. She is crazy, so let her live her life. Beta @KanganaTeam when target soft people like @karanjohar @RanveerOfficial @iHrithik or other celebs from Bollywood you get away with it but Puttar ji iss taraf mat aao. https://t.co/sWS9WHtTSd
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020
मीका सिंह ने इससे पहले कंगना को माफी मांगने के लिए कहा था। मीका सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि मैं कंगना की बहुत रिस्पेक्ट करता था। यहां तक कि जब कंगना का ऑफिस (Office of kangana) तोड़ा गया था, तब मैंने उनके सपोर्ट में ट्वीट किया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं गलत था। एक महिला होने के नाते आपको एक बुजुर्ग महिला के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। यदि आपमें थोड़ी भी तमीज है तो माफी मांगे। आपको शर्म आनी चाहिए।
I request all my punjabi brothers to please calm down..We are not here to focus on @KanganaTeam I don’t have any personal issues with @KanganaTeam, she made a mistake and faced the reaction. Even though she hasn’t said sorry she deleted her tweet.
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020