-
Advertisement
MP: पुल पार करते समय नदी में गिरा मिनी ट्रक, 3 बच्चों समेत 5 की मौत
दतिया। बाढ़ग्रस्त पुलिया (Flooded Bridge) को पार करने की कोशिश में बुधवार सुबह यहां से नजदीक एक गांव में मिनी ट्रक (Mini Truck) पलट गया। ट्रक पलटकर (Overturn) नदी में गिरा और नतीजतन पांच लोग तेज धार में बह गए। सभी पांचों की मौत हो गई है। उनके शव निकाल लिए गए हैं, जिनमें 3 बच्चे हैं। 12 अन्य घायल हैं। इनमें से दो को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मिनी ट्रक में करीब 54 मजदूर सवार थे। ये सभी एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। हादसा दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में हुआ। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बेटी की शादी के लिए एक परिवार ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव जा रहा था। सभी आयशर वाहन में सवार होकर मंगलवार रात को निकले थे। नदी पर नया पुल बन रहा है। आवाजाही के लिए पास ही एक रपटा बनाया गया था। बारिश के कारण रपटे पर एक से दो फीट पानी आ गया था। ड्राइवर ने रपटा क्रॉस करने की कोशिश की। परिवार ने मना भी किया, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। कुछ दूर जाकर ट्रक पलट गया। बता दें, आयशर वाहन ट्रांसपोर्टेशन के लिए अधिकृत नहीं था।
पलभर में गाड़ी पलट गई और लोग बह गए
दुल्हन के चाचा विष्णु खटीक ने बताया कि रपटे के ऊपर से पानी गुजर रहा था। ड्राइवर ने रपटे पर से गाड़ी निकाल दी। पलभर में ही गाड़ी पलट गई और लोग बह गए। कुछ गाड़ी में फंसे रहे। मैंने कई लोगों को बाहर निकाला। पास के गांव वालों ने मदद की। हादसे में मेरी चाची की मौत हो गई है। एक भजीता और दो भांजी समेत 5 की जान गई है।
यह भी पढ़े:रामपुर में हादसाः बारात में गए लोगों की कार खाई में गिरी, 4 की मौत, एक घायल