-
Advertisement
कुटलैहड़ में खनन माफिया का कारनामा, सरकारी और निजी भूमि में खोद डाले 15- 20 फ़ीट गहरे गड्डे
Mining Mafia in Una: ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में खनन माफिया (Mining Mafia) के नित नए कारनामें सामने आते जा रहे है। माफिया के पीले पंजे के बसाल क्षेत्र में सरकारी और निजी को अपना निशाना बनाते हुए 15 से 20 फ़ीट गहरे गड्डे कर खनन सामग्री (Mining Materials)उठाई है। कुटलैहड़ के बड़साला के साथ-साथ अब बसाल में भी खनन माफिया का पीला पंजा ऐसा चला है कि सरकारी और निजी भूमि (Govt and Private lands)को 15 से 20 फ़ीट तक खोद दिया गया है और वहां से भारी मात्रा में खनन सामग्री को उठाया गया है।
डीसी और एसपी उतरे थे फील्ड में
अपने इन कारनामों को विभाग से छिपाने के लिए इन गड्डों में मिट्टी भरने का काम किया जा रहा है। खनन माफिया अवैध खनन (Illegal mining) कर जहां पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहा है वहीं बिना सरकार को रॉयल्टी दे सरकारी राजस्व को भी नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से डीसी और एसपी ( DC and SP) खुद फील्ड में उतरकर खनन के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटे है लेकिन जिला प्रशासन की नजर अभी तक कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे खनन माफिया के धंधे पर नहीं पड़ी है।
खनन विभाग पहुंचा मौके पर
बसाल में हुए खनन की जानकारी जब खनन विभाग को मिली तो विभाग के मौके का निरीक्षण (Inspection) करने के साथ साथ क्षेत्र में चल रहे कुछ क्रशरों पर भी दबिश दी है। जिला खनन अधिकारी नीरज कांत कि मानें तो विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है और आने वाले दिनों में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुनैना जसवाल