-
Advertisement
साइकिल यात्रा पर निकले मंत्री डॉ. राजीव सैजल, लोगों को Mask पहनने के लिए किया प्रेरित
सोलन। समाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Dr. Rajiv Saizal) ने आज साइकिल यात्रा कर लोगों को घरों से बाहर निकलते समय मास्क (Mask) पहनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कसौली चौक से मेन बाजार धर्मपुर तक करीब एक किलोमीटर की यात्रा साइकिल पर की। इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया। मंत्री राजीव सैजल ने लोगों को बताया कि वह कर्फ्यू में ढील के समय जब भी बाजार में सामान लेने आएं तो मास्क जरूर पहने। डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बहुत ही जरूरी होने पर घर का केवल एक ही सदस्य बाजार जरूरी सामान लेने आए और उस समय वह मास्क का जरूर उपयोग करे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल बार्डर पर Video Calling से होगी मेडिकल Pass की वेरिफिकेशन, फेक हुआ तो होगा कुछ ऐसा
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) को आगामी तीन मई तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कोरोना को खत्म करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। राजीव सैजल ने आवश्यकता होने पर उनसे संपर्क करने की भी बात कही। बता दें कि सोलन (Solan) जिला के विधानसभा क्षेत्र कसौली के विधायक एवं हिमाचल सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल एक बार फिर युवाओं के प्रेरणास्रोत का उदाहरण पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह प्रतिदिन साइकिल पर सवार होकर मार्किट तक पहुच रहे हैं। उन्होंने साइकिल की सवारी करके अन्य जनसमूह को सेहत और सादगी का संदेश दिया है।