-
Advertisement
हिमाचल: अब पार्टी कार्यालय में मंत्री सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्याएं
शिमला। हिमाचल में बीजेपी सरकार (BJP Govt) के मंत्री लोगों की ही नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं (Workers) की समस्याओं का भी समाधान करेंगे। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओ को अपनी समस्याओं को लेकर सचिवालय के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। विधानसभा चुनावों (Vidhan sabha Elections) को देखते हुए बीजेपी अब संगठन और सरकार के बीच तालमेल बनाने में जुटी है। कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के लिए मंत्री बीजेपी के प्रदेश कार्यालय दीपकमल में बैठेंगे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। मंगलावर को शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बैठे, जहां कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका समाधान भी किया। आने वाले दिनों में अन्य मंत्रियों की भी ड्यूटी लगेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: एक साल में गई कांग्रेस समर्थित इस नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की कुर्सी
सुरेश भारद्वाज (Minister Suresh Bhardwaj) ने कहा कि केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है और दिल्ली बीजेपी कार्यालय में मंत्री बैठते है और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हैं। हाल में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और बीजेपी के राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय हुआ था कि सभी मंत्री प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे। इसका मकसद वे कार्यकर्ता जो सचिवालय नहीं जा सकते हैं उनकी समस्याओं का निदान पार्टी कार्यालय में किया जाए। इसको देखते हुए ही आज से शुरुआत की गई है, ताकि सरकार और संगठन के बीच संवाद हो और उनकी समस्याओं को भी सुना जा सके। बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Minister Govind Singh Thakur) पार्टी कार्यालय में बैठेंगे और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुलझाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…