-
Advertisement
शिमला में बोले सुरेश भारद्वाज-चुनावी साल के आखिरी माह में वादे करना कांग्रेस की पुरानी आदत
शिमला। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री सुरेश भारद्वाज (Former BJP state president and minister Suresh Bhardwaj) ने कहा कि कांग्रेस ने केवल वादे किए उनको कभी पूरा नहीं किया। इसके विपरीत बीजेपी ने अपने सभी वादों को पूरा भी किया है। यह कांग्रेस की आदत है कि वह चुनाव के आखिरी माह में वादे करती है। कांग्रेस की हालत आम आदमी पार्टी की तरह हो गई है। तभी तो वह गारंटियां देने को मजबूर है। मगर कांग्रेस बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती। उन्होंने टीचर्स डे (Teachers Day) की पूर्व संध्या पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि शिष्य के जीवन को संवारने में अध्यापक (Teacher) का बहुत बड़ा रोल होता है। जब से बीजेपी (BJP) की सरकार बनी है, तब से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। हर साल शिक्षा के बजट को बढ़ाया गया। कहीं कॉलेज बनाए गए तो कहीं संस्थान खोले गए। वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 में वीरभद्र की सरकार (Government of Virbhadra) का आखिरी साल था और उन्होंने जाते-जाते घोषणाओं की झड़ी लगा दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में चुनाव से पहले ही ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी कांग्रेस : सुरेश कश्यप
जनता को ठगने के लिए उन्होंने चुनाव से ठीक पहले 21 कॉलेज अनाउंस किए (College Announced) और उन कॉलेजों को खोलने के लिए एक-एक लाख का बजट भी रखा। लेकिन कांग्रेस की दाद देनी होगी, जिन्होंने चुनाव (Election) से पहले 21 कॉलेज खोलने के लिए 21 लाख रुपए का प्रावधान किया। जब प्रदेश में हमारी सरकार आई तो लोगों के साथ धोखा न हो इसके लिए 21 में से 17 कॉलेज के लिए मुनासिब बजट का प्रावधान किया और आज वो कॉलेज धरातल पर दिख रहे हैं। हमारी सरकार में प्रदेश में विश्वविद्यालयों की संख्या 27 है, जोकि कांग्रेस के समय 25 थी। कॉलेजों की बात करें तो कांग्रेस के समय प्रदेश में 327 कॉलेज थे, हमारी सरकार में कॉलेजों की संख्या 344 हो चुकी है।
कांग्रेस के समय उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दाखिले लेने वाले युवाओं की संख्या करीब ढाई लाख थी। हमारी सरकार में दाखिले लेने वाले युवाओं की संख्या करीब तीन लाख है। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए युवाओं की शिक्षा तक पहुंच के मामले में हिमाचल देशभर में टॉप राज्यों में शुमार है। हिमाचल की इस इंडेक्स में चौथी रैंकिंग है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group