-
Advertisement
लंपी स्किन डिजीज को लेकर विभाग अलर्ट टास्क फोर्स का गठन, वैक्सीन भी मंगवाई
/
HP-1
/
Aug 09 20222 years ago
हमीरपुर डिग्री कालेज परिसर पहुंचे मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से प्रदेश के अंदर पशुओं में चर्म रोग की बीमारी पहुंची है जिसके लिए विभाग अलर्ट मोड पर है । बीमारी से निपटने के टास्क फोर्स गठित की गई है और वैक्सीन भी मंगवा ली है । उन्होंने बताया कि जैसे ही कही पर पशु इस बीमारी की चपेट में आ रहा है ..वहां उसकी वैक्सीन लगाकर कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे है।
Tags