-
Advertisement
गणतंत्र दिवस पर कल शिमला में राज्यपाल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, सीएम सुक्खू रहेंगे साथ
शिमला। देशभर में कल 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। हिमाचल में भी कल हर जिला में तिरंगा फहराया जाएगा। इसको लेकर मंत्रियांे की ड्यूटी भी तय कर दी गई है। हिमाचल में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज पर आयोजित किया जाएगा। शिमला के रिज पर होने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर झंडा फहराएंगे।
यह भी पढ़ें : ADGP सतवंत अटवाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक, इन पुलिस जवानों को मिलेगा वीरता पुरस्कार
उनके साथसीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय समारोह होंगेए जिनमें हिमाचल सरकार के मंत्री शिरकत करेंगे। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड होगी, जिसमें जे एंड के राइफल्स, आईटीबीपी, पुलिस के महिला व पुरुष टुकड़ियांए बैंड, होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, पुलिस का श्वान दल और पूर्व सैनिकों का दल शामिल होगा।
कौन कहां फहराएगा तिरंगा
इसी तरह डिप्टी सीएम ऊना, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सोलन, कृषि मंत्री चंद्र कुमार धर्मशाला, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान नाहन, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी किन्नौर, पंचयतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह बिलासपुर, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह केलांग, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मंडी, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर कुल्लू और सीपीएस संजय अवस्थी हमीरपुर में ज़िला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।