-
Advertisement
चंबा: सुक्खू ने रावी में प्रवाहित किया मिंजर, मिंजर महोत्सव का विधिवत समापन
चंबा। चम्बा के अंतर्राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव (Minjar Festival) का रविवार को विधिवत समापन हो गया। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अखण्ड चण्डी महल से मंजरी बाग तक निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया और पारम्परिक मान्यता के अनुसार रावी नदी में मिंजर प्रवाहित किया।
यह भी पढ़े:आपदा से नुकसान को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी व गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे सीएम
सीएम ने पारम्परिक वेशभूषा में सुसज्जित स्थानीय लोगों, नाट्य दलों, बजंतरियों, पुलिस व गृह रक्षक बैंड और पर्यटकों के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा की अगवानी की। उन्होंने लाल कपड़े में बन्धे नारियल, सिक्के और फल इत्यादि से तैयार मिंजर रावी नदी में प्रवाहित किया।
इससे पहले, सीएम ने ऐतिहासिक चम्बा चौगान (Chamba Chaugan) में कुश्ती के मुकाबले देखे और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, विधायक भवानी सिंह पठानिया, केवल सिंह पठानिया, नीरज नैय्यर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी तथा ठाकुर सिंह भरमौरी, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमित भरमौरी, उपायुक्त चम्बा अपूर्व देवगन और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
चंबा को मिली 82 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
इससे पहले सीएम सुक्खू ने चम्बा को 82.14 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं (Development Projects) की सौगात भेंट की। उन्होंने 4.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय सहस्राब्दी बहुतकनीकी महाविद्यालय के छात्रावास, चील बंगला में 92.98 लाख रुपये से निर्मित मुख्यमंत्री लोक भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत के 1.99 करोड़ रुपये से निर्मित ओपीडी खण्ड, नागरिक अस्पताल चुवाड़ी के 1.48 करोड़ रुपये से निर्मित कर्मचारियों के आवासों, 3.26 करोड़ रुपये से निर्मित राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त के कार्यालय भवन और राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी विभाग चम्बा के अतिरिक्त अधीक्षक के कार्यालय, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 39 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, आवासीय परिसर व नर्सों के लिए छात्रावास का लोकार्पण किया।