-
Advertisement
नाबालिग निकली साढ़े तीन माह की गर्भवती, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कुल्लू। जिले के उपमंडल बंजार में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार रात पेट दर्द की शिकायत होने पर नाबालिग को परिजन कुल्लू के एक निजी अस्पताल में लाए थे। डॉक्टरों ने जब नाबालिग का अल्ट्रासाउंड किया तो पाया कि वह साढ़े तीन महीने की गर्भवती है। इसके बाद परिजनों के भी होश उड़ गए। मामला गंभीर होने के चलते इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
इसके बाद बंजार पुलिस थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने कहा कि पुलिस आरोपी के खिलाफ शारीरिक शोषण करने पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।