-
Advertisement
पिस्तौल की नोक पर बदमाशों ने महिलाओं से लूटे गहने, नयनादेवी का है मामला
Crime News: बिलासपुर (Bilaspur) जिले के उपमंडल श्री नयनादेवी (Naina Devi) के दबट गांव में बदमाशों द्वारा पिसतौल की नोक पर (Gun Point) महिलाओं से गहने (Jewelery) लूटने का मामला सामने आया है। वारदात को अंदाम देने के बाद आरोपी पंजाब (Punjab) की तरफ फरार हो गए हैं। पुलिस को दिए बयान में दबट गांव की महिला ने बताया कि बीती शाम को वह एक अन्य महिला के साथ सड़क किनारे बैठे थी।
इसी दौरान एक कार (Car) उनके पास आकर रूकी। कार से तीन युवक उतरे और गुरु का लाहौर को जाने का रास्ता पूछने लगे। युवक पंजाबी में बात कर रहे थे। महिला ने बताया कि जब वह रास्ता बताने ही लगी तो एक युवक ने बगल से पिस्तौल निकाली और उसके गले पर रख दी। वहीं, दूसरे आरोपी ने महिला के कानों से सोने की बालियां और तीसरे युवक ने साथ बैठी महिला के सोने के टॉप्स जबरदस्ती छीन लिए। इस घटना के वक्त एक युवक और लड़की कार में ही बैठे रहे। गहने लूटकर सभी गुरु का लाहौर (Guru ka Lahore) की ओर भाग गया। पुलिस ने कोट कहलूर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी श्री नयनादेवी विक्रांत बोंसरा ने मामले की पुष्टि की है।