-
Advertisement
शादी का झांसा देकर किया गलत काम, गर्भवती हुई तो नाबालिग ने निगला जहर
Misdeed with Minor girl: सोलन के तहत चायल पुलिस चौकी (Police Station Chail) इलाके में एक नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार (Misdeed) करने और गर्भवती होने का मामला सामने आया है। युवक के शादी करने से इनकार करने के बाद नाबालिग ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके बाद गंभीर हालत में लड़की को आईजीएमसी( IGMC Shimla) लाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार( Arrest) कर दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग का कहना है कि कुछ समय पहले उसकी राजगढ़ निवासी शुभम से जान पहचान हुई। इसके बाद वे कई बार मिले। युवक ने उसे शादी करने का भरोसा देकर कई बार शारीरिक संबंध (Physical relationship)भी बनाए। जिससे वह गर्भवती हो गई। मगर अब शुभम शादी करने से मुकर गया है। इसके बाद लड़की ने डिप्रेशन में आ गई और उसने जीवन समाप्त करने के लिए फिनायल पी लिया। लड़की की हालत बिगड़ने पर जब उसके माता-पिता उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ( IGMC Shimla) लाए तो पता चला कि वह गर्भवती (Pregnant)है। फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है। चायल पुलिस (Chail Police) मामले की जांच कर रहीहै। इसके बाद पुलिस ने युवक को अरेस्ट किया है।
संजू चौधरी