-
Advertisement
#Miss_Thailand के लिए चल रहे फोटोशूट में Models के साथ हुआ हादसा, देखिए #Viral_Video
नई दिल्ली । आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं। जो वीडियो (Video) वायरल हो रहा है, वह थाइलैंड का है। यहां मिस थाईलैंड (Miss Thailand ) के लिए फोटोशूट चल रहा था। जिसके दौरान सारी मॉडल्स एक साथ पुल पर खड़ी हो कर पोज दे रही थी। कैमरामैन उनकी फोटो खींच रहा था। तभी अचानक से जिस पुल पर वह खड़ी थीं वह पुल टूट कर पानी में गिर गया। और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: #Kangana ने दिलजीत और प्रियंका को ट्विटर पर लपेटा, समझाया #AgriculturalLaw
वीडियो इंटरनेट पर वायरल
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी मॉडल्स व्हाइट ड्रेस पहने एक पुल पर एक पंक्ति में खड़ी हैं और कैमेरा को देखते हुए मुस्कुराते-मुस्कुराते पोज दे रही हैं और अचानक से जिस पुल पर वह खड़ी हैं वह टुट कर पानी में गिर जाता है जिसके साथ साथ सारी मॉडल्स भी पानी मे गिर जाती हैं। आपको बता दें कि इस हादसे के दौरान तीन मॉडल्स को गंभीर चोटें आई हैं जबकि बाकि मॉडल्स को छोटी-मोटी चोटें आईं हैं।
Miss Thailand contestants plunge into pond as bridge collapses during photo shoot pic.twitter.com/dkOhCbNC7D
— The Sun (@TheSun) December 8, 2020
वहीं, घायल होने के बाद उन मॉडल्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। कैफे के मालिक Worapot Chatkanjana ने भी मॉडल्स के ट्रीटमेंट के लिए 12,24,188 रुपये दिए हैं। Worapot Chatkanjana का कहना है कि ब्रिज काफ़ी मजबूत थी लेकिन ज्यादा वजन होने के कारण ब्रिज गिरा होगा। इस इवेंट के डायरेक्टर Dr. Adisorn Suddee जिन्होंने बताया है कि पहले यह इवेंट बैंकॉक में होता था लेकिन इस बार इसे चांग मई में आयोजित किया जा रहा है।