-
Advertisement
Kullu से 28 जुलाई से लापता युवक का पंडोह के पास ब्यास नदी में मिला शव
मंडी। कुल्लू से लापता (Missing) युवक का शव पंडोह के पास ब्यास नदी से बरामद हुआ है। शनिवार सुबह पंडोह के कुछ स्थानीय लोगों ने ब्यास नदी के बीच में एक शव को फंसा हुआ देखा और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर आकर देखा कि पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण शव को बाहर नहीं निकाला जा सकता था। ऐसे में पंडोह डैम (Pandoh Dam) से पानी का बहाव कुछ देर के लिए रुकवाया गया और शव (Dead Body) को बाहर निकाला जा सका।
यह भी पढ़ें: मंडी: Gohar में सड़क धंसने से खाई में गिरा टिप्पर, मालिक की गई जान- Driver घायल
पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने जब इस बारे में जांच पड़ताल की तो यह शव कुल्लू जिला निवासी 29 वर्षीय सोमदेव का पाया गया जोकि बीती 28 जुलाई से लापता था और इसके परिवार वालों ने सदर थाना कुल्लू में गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) भी दर्ज करवा रखी थी। सदर थाना कुल्लू (Kullu) की टीम ने मंडी आकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ सदर इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कुल्लू सदर थाना पुलिस की टीम मामले की आगामी जांच पड़ताल कर रही है।