-
Advertisement
Chamba: पहली अप्रैल से लापता व्यक्ति का शव सीयूल नदी में तैरता हुआ मिला
चंबा। पुलिस थाना किहार के तहत लापता हुए एक व्यक्ति का शव (Dead Body) सीयूल नदी में तैरता मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कुछ लोगों ने शाला गांव के समीप सीयूल नदी में एक शव तैरता हुआ देखा। घटना की सूचना मिलने के बाद सलूणी पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था।
यह भी पढ़ें: High court के आदेश : प्रवासी मजदूरों को तत्काल जरूरी सुविधाएं-राशन मुहैया करवाए Govt
छानबीन के बाद मृतक की शिनाख्त भांदल क्षेत्र के पृथी पुत्र सोभिया राम के रूप में हुई। उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। बताते चलें कि मृतक विगत पहली अप्रैल को लापता (Missing) हो गया था जिसकी शिकायत इस व्यक्ति के भाई ने 3 अप्रैल को पुलिस थाना किहार में दर्ज करवा रखी थी। किहार पुलिस उक्त व्यक्ति की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा (Chamba) ले जाया गया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी सलूणी राम करण राणा ने मामले की पुष्टि की है।