-
Advertisement
विधायक अनिल शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने लगाई कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर की क्लास
मंडी शहर में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के सदर विधायक अनिल शर्मा पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर पर उस समय बरस पड़े जब सरस्वती पूजन के दौरान चंपा ठाकुर ने विधायक अनिल शर्मा से पहले ही दीप प्रज्वलित कर दिया। ऐसा करने पर जहां विधायक अनिल शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के सामने ही ना केवल चंपा ठाकुर की क्लास नहीं बल्कि उन्हें खरी खरी भी सुनाई। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की थी। जबकि बीजेपी विधायक अनिल शर्मा व चंपा ठाकुर सहित कई कांग्रेसी नेता इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे।
आखिर कैसे हुआ ये सब
संस्कृति सदन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जब मां सरस्वती पूजन की बात आई तो प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनीराम शांडिल ने दीप प्रज्वलित किया। इसके उपरांत पूर्व मंत्री कौल सिंह की बेटी व सदर से कांग्रेस की प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर ने विधायक अनिल शर्मा से पहले ही दीप प्रज्वलित कर दिया। चंपा ठाकुर ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत कैंडल पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर को थमा दी। जैसे ही कैंडल पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर के पास पहुंची तो उन्होंने पहले बीजेपी विधायक अनिल शर्मा को आगे कर दीप प्रज्वलित करने की बात कही। कैंडल हाथ में लेते ही सदर विधायक अनिल शर्मा ने बोले “इतना तो पता ही होना चाहिए कि कार्यक्रम का प्रोटोकॉल क्या होता है”। इतना बोलने के बाद विधायक अनिल शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। दीप प्रज्वलित करने के बाद अनिल शर्मा चंपा ठाकुर की ओर घूमें और प्रोटोकॉल तोड़ने पर उनको खूब खरी-खरी सुनाई। यह सब वाक्य मंडी शहर के संस्कृति सदन में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में बीता। वहीं इसके उपरांत स्टेट पर जब मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करने की बात आई तो उस समय सब कुछ सही था।
दो बार हुआ है दोनों का आमना-सामना
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व अनिल शर्मा के पिता स्व.पंडित सुखराम के समय से दोनों परिवारों के बीच पड़ी खटास आज भी देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर ने दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक अनिल शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ा है। जबकि विधायक अनिल शर्मा शर्मा ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। दोनों ही चुनावों में चंपा ठाकुर को हार का सामना करना पड़ा है। 2022 के विधानसभा चुनावों में भी चंपा ठाकुर ने विधायक अनिल शर्मा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी थी। जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि जिस कार्यक्रम में यह वाक्य बीता वह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सरकारी था और प्रदेश में इस वक्त कांग्रेस की ही सरकार है। अनिल शर्मा सदर से विधायक हैं और यह कार्यक्रम उनके हल्के में ही संपन्न हुआ। ऐसे में बीजेपी विधायक अनिल शर्मा भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।
यह भी पढ़े:छितकुल के लिए खुला सौगातों का पिटारा, पहुंच मार्ग BRO के हवाले
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group