-
Advertisement
Nahan में एक साथ चार पार्कों का लोकार्पण
नाहन। विधायक डॉ राजीव बिंदल( MLA Dr. Rajeev Bindal) ने सोमवार को नाहन शहर में एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की शहरवासियों को सौगात दी। उन्होंने शहर में एक साथ चार पार्कों व एक पार्किंग का लोकार्पण किया। इस मौके पर डा. बिंदल ने कहा कि नाहन में आज जिन दो पार्कों और एक पार्किंग( Two parks and a parking) का लोकार्पण किया गया है, उन्हें शहर के गंदे नालों को कवर करके विकसित किया गया है। नाहन शहर में खाली पड़े भूमि का इस्तेमाल योजनाबद्ध ढंग से जन हित और जन सुविधाओं के लिए किया जा रहा है।