-
Advertisement
बीजेपी एमएलए नैहरिया की एचएएस पत्नी ओशिन शर्मा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
धर्मशाला। हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) अधिकारी ओशिन शर्मा (Oshin Sharma) जिन्होंने अपने पति विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Nahariya) के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज की थी, ने गुरुवार सुबह न्यायाधीश पीआर पहाड़िया के समक्ष धर्मशाला में पारिवारिक अदालत (Family Court in Dharamsala) में न्यायिक अलगाव ( judicial separation) की मांग करते हुए याचिका दायर (Filed Petition) की है। शर्मा की ओर से अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह पेश हुए। उन्होंने कहा कि प्रतिवादी (Respondent) को 31 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेः हाथों में लाल चूड़ा पहनकर हिमाचल से मुंबई पहुंची यामी गौतम- देखें तस्वीरें
ओशिन शर्मा ने जून में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उन्होंने उस पर भावनात्मक दबाव का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया। 25 जून को, उसने सोशल मीडिया पर 11 मिनट का एक वीडियो क्लिप जारी किया था जिसमें उसके पति विधायक विशाल नैहरिया द्वारा उसके खिलाफ क्रूरता की विभिन्न घटनाओं का वर्णन किया गया था। शर्मा 2020 बैच के एचएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 26 अप्रैल, 2021 को 32 वर्षीय नैहरिया से शादी की थी। नैहरिया 24 अक्टूबर, 2019 को हुए उपचुनाव में धर्मशाला से भाजपा (BJP) के टिकट पर विधायक (MLA from Dharamsala) चुने गए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…