-
Advertisement
हिमाचल: शिमला के मंढोल में बनेगा लोक भवन, 45 करोड़ की पेयजल योजना का कार्य भी हुआ शुरू
शिमला। खेल हमेशा एकजुट रहने एवं संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है। यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर (MLA Rohit Thakur) ने युवक मंडल मंढोल द्वारा आयोजित शान-ए-बुशैहर एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता (Shan-A- Bushahr MPL cricket competition) के समापन समारोह में जनता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेलकूद जीवन में अनेक उत्तम गुणों का विकास करता है। खेलों से शरीर चुस्त, फुर्तीला एवं तनाव मुक्त रहता हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सवर्ण समाज का विरोध जारी, कसौली में इस मंत्री के खिलाफ लगाए गो बैक के नारे
रोहित ठाकुर ने युवाओं से नशे से बचने व खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मंढोल में बनने वाले लोक भवन के लिए भूमि पूजन किया। रोहित ठाकुर ने कहा कि मंढोल में लोक भवन का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में मंढोल पंचायत के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की जौहटा, नगरकोटी मंढोल मंदिर, हरिजन बस्ती मंढोल व शैलापानी सड़क संपर्क मार्ग को विधायक प्राथमिकता में डालकर 6.02 करोड़ की डीपीआर को वित्तपोषण के लिए नाबार्ड को भेजा गया हैं।
रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार (Congress Govt) के कार्यकाल में बीआरआईसीएस के माध्यम से 45 करोड़ की स्वीकृत अतिमहत्वाकांक्षी पब्बर उठाऊ पेयजल योजना का चार वर्षों से लंबित टेंडर आबंटित कर कार्य प्रारंभ हो गया हैं। इस योजना के बनने से जुब्बल-नावर-कोटखाई की 27 पंचायतें लाभन्वित होंगी।युवक मंडल मंढोल द्वारा आयोजित शान-ए-बुशैहर एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में 84 ग्रामीण टीमों ने भाग लिया। रोहित ठाकुर ने विजेता टीम झड़ग व उपविजेता टीम फ्रेंड्स बराल को समान्नित किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…