-
Advertisement
अटल टनल शिलान्यास पट्टिका पर था धूमल का नाम तब हटाई!
कुल्लू। अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने को लेकर कांग्रेस (Congress) गुस्से में है और पट्टिका लगाने की मांग को लेकर हल्ला बोल रही है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने अलग ही राग अलाप दिया है। कुल्लू (Kullu) में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sundar Singh Thakur) ने आरोप लगाया कि बीजेपी की अंतर्कलह सामने आ गई। बीजेपी ने आपसी गुटबाजी के चलते अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका हटा दी, जिसमें पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) का नाम अंकित था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को बीजेपी ने हाशिए पर धकेल दिया है, उससे बीजेपी प्रदेश में कई गुटों में बंटी हुई है।
बता दें कि कुल्लू जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर डीसी ऑफिस (DC Office) तक रोष रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।