-
Advertisement
जब विधायक ने अपनी ‘दादी’ को दिया पक्की सड़क का तोहफा, रो पड़े लोग
रविंद्र चौधरी/ ज्वालामुखी। राजनीति में कोई सड़क भी 20 साल तक फंसी होगा, यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन हिरण पंचायत (Hiram Panchayat) में ऐसा वास्तव में हुआ। एक रास्ता 20 साल तक कच्चा ही रहा। जब विधायक संजय रत्न (MLA Sanjay Ratan) से उनकी दादी ने रास्ते को बनाने की गुहार लगाई तब जाकर गुरुवार को लोगों को पंचायत से सोसायटी तक पक्की सड़क (Paved Road) का तोहफा मिला।
इस तोहफे को पाकर गांव के लोग इस कदर खुश हुए कि रो पड़े। रोएं भी क्यों न, 20 साल का इंतजार जो पूरा हुआ। गांव की बुजुर्ग कांता देवी, पत्नी रूप चंद के पोते मोहित ने बताया कि कई नेता आए और राजनीति करके चले गए, लेकिन सड़क के दिन नहीं फिरे। विधायक संजय रतन से जब कांता देवी ने रास्ते को बनाने की गुहार लगाई तो उनका दिल भी पसीज गया।
यह भी पढ़े:विक्रमादित्य ने गडकरी से मिलकर सड़कों की मरम्मत के लिए मांगे 152 करोड़
संजय रतन का फूलमालाओं से हुआ स्वागत
विधायक ने रास्ते को बनाने के तत्काल आदेश दिए। रास्ता बनकर तैयार भी हो गया। बुजुर्ग, युवाओं और महिलाओं ने विधायक संजय रतन का पुष्प मालाओं (Garlanded) से और मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया। विधायक ने एक बेटे के रूप में उनका सालों का सपना सड़क बना करके पूरा कर दिया। वार्ड पंच मोनू बेगम, पूर्व प्रधान प्रदीप शिबू का कहना है कि विधायक संजय रतन के प्रयासों से यह कार्य सफल हो पाया है। इसके लिए सभी ग्रामीणों (Villagers) ने उनका आभार व्यक्त किया है।