-
Advertisement
मोदी आज भी पीएम के लिए 53 फीसदी लोगों की पसंद,सर्वे में हुआ खुलासा
आज देश के भीतर बेरोजगारी से लेकर मंहगाई तक कई मसले मुंह बाए खड़े हैं,लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज भी पहली पसंद बने हुए हैं। देश में पीएम चेहरे के लिए हुए सर्वें में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी पहली पसंद बनकर उभरे हैं। यानी 53 फीसदी लोग आज भी नरेंद्र मोदी को पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। इंडिया टुडे और सी वोटर की तरफ से किए गए सर्वे (Survey) में ये बात सामने आई है। सर्वे में 53 फीसदी लोगों ने मोदी को अपनी पसंद बताया तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 9 फीसदी व तीसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)हैं, जिन्हें 7 पर्सेंट लोगों ने पीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया है।
यह भी पढ़ें- 1 अक्टूबर 2022 से इनकम टैक्स चुकाने वाला व्यक्ति अब अटल पेंशन योजना में नहीं हो सकेगा शामिल
सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि आज की तारीख में अगर चुनाव हो जाए तो फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी। देश भर में 41.4 फीसदी वोट एनडीए को मिल सकते हैं। इसके अलावा 28.1 फीसदी वोट यूपीए के खाते में जा सकते हैं। वहीं अन्य के खाते में यूपीए से थोड़ा अधिक 30ण्6 फीसदी वोट जा सकते हैं। सीटों के आंकड़े की बात करें तो पहली अगस्तए 2022 को किए गए सर्वे के मुताबिक एनडीए को 307 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा यूपीए को 125 और अन्य को 111 मत मिल सकते हैं। सर्वे के नतीजों से साफ है कि नरेंद्र मोदी का जादू अब भी देश पर कायम है और वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत के आंकड़ों तक ले जाने में सक्षम हैं। यही नहीं सर्वे में शामिल 25 फीसदी लोगों ने माना है कि केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है कि उसने कोरोना का अच्छे से मैनेजमेंट किया। इसके अलावा 14 फीसदी लोगों ने आर्टिकल 370 के खात्मे को एनडीए सरकार की उपलब्धि माना है। 8 फीसदी लोग ऐसे हैंए जो विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर को भी मोदी सरकार की उपलब्धि माना है।