-
Advertisement
मोहम्मद सिराज का कमाल: वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
IND vs WI 2nd Test: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कहर बरपाने के बाद दूसरे टेस्ट में भी कमाल दिखा रहे हैं। इस खिलाड़ी ने दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का गौरव हासिल किया। दरअसल जैसे ही मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के शतकवीर बल्लेबाज शे होप के डंडे उड़ाए वैसे ही ये गेंदबाज नंबर 1 बन गया। सिराज साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। सिराज ने इस साल कुल 37 विकेट हासिल कर लिए हैं।
दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। अब तक सिराज ने 8 मैच खेले हैं और 26.64 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। उनके इस आंकड़े में दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।
नाथन लियोन इस सूची में चौथे नंबर पर
ज़िम्बाब्वे के स्टार तेज़ गेंदबाज़, ब्लेसिंग मुज़राबानी, इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। साल 2025 तक, मुज़राबानी ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं और 28.63 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क भी 2025 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों में शामिल हैं, जिन्होंने अबतक 7 टेस्ट मैचों में 17.24 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। अपनी रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज़ी के लिए मशहूर नाथन लियोन इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। साल 2025 में अबतक, लियोन ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 24.04 की औसत से 24 विकेट लिए हैं।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
