-
Advertisement
गरीब ने बेटी की शादी को जोड़े थे पैसे, बाढ़ में भीगे तो सड़क में सुखा रहा परिवार
मुंबई। इन दिनों कोरोना के कहर के साथ कुदरत भी इंसानों पर खूब कहर बरपा रही है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा में आई बाढ़ (Flood) से लोग परेशान हैं। इसी बीच एक मजदूर परिवार एक और मुसीबत से जूझ रहा है। परिवार ने बेटी की शादी के लिए जो पैसे जुटाए थे वह बाढ़ में भीग गए। अगले महीने मजदूर को अपनी बेटी की शादी करनी थी। अब यह परिवार बचे हुए रुपयों को सड़क पर सुखाने के मजबूर है ताकि बेटी की शादी किसी तरह की जा सके।
यह भी पढ़ें: बरसात में तिरपाल बिछाकर सोते थे, अब यूं बनने लगा उनके सपनों का आशियाना
इस गरीब परिवार पर चारों तरफ से आफत आ गई है। पैसों के अलावा शादी के लिए इकट्ठा किया गया सारा सामान भी बाढ़ के पानी में बह गया। बेटी की शादी (Marriage) अगले महीने होनी है। गौर हो कि वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से यहां बाढ़ आ गई है। कुछ इलाकों में बाढ़ के पानी का असर कुछ कम हुआ है, लेकिन कई जगह भारी नुकसान हुआ है। किसी का सामान खराब गया तो किसी का मकान टूट गया। स्लम एरिया की झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
भंडारा और गोंदिया जिले के 62 गांव पर बाढ़ का खासा असर देखने को मिला है। बाढ़ से करीब 18,000 लोग प्रभावित हुए हैं जिन्हें सुरक्षित जगह (Safe place) पर पहुंचाया गया है। जिले के कई मकान, किसानों की धान की फसल समेत कई चीज़ें इस बाढ़ की चपेट में आ गई हैं। बाढ़ग्रस्त इलाकों में रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की 4 टीमों को पुणे से नागपुर एयरलिफ्ट किया गया है। ये टीमें नागपुर व चंद्रपुर जिले में प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग कर रही हैं।