-
Advertisement
हिमाचल में इस इस दिन से फिर सक्रिय होगा मानसून, 3 ज़िलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
Weather Update Himachal : हिमाचल प्रदेश में मानसून (Monsoon In Himachal) अब नर्म पढ़ने लगा है। आगामी तीन दिनों में प्रदेश को बारिश से राहत (Relief From Rain) मिलेगी। इस दौरान मौसम विभाग (Weather Department) ने प्रदेश के कुछ एक हिस्सों में ही हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। हालांकि 25 अगस्त से प्रदेश में मानसून (Monsoon) फिर सक्रिय होगा और इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 25 अगस्त की देर रात से शिमला सिरमौर सोलन ज़िला (Solan District) में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) ने जताई है। इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट (Yellow Alert Of Rain) भी जारी किया है।
प्रदेश में मानसून सामान्य से कम
अब तक के मानसून सीजन की बात करें तो प्रदेश में मानसून सामान्य से कम (Monsoon Below Normal) चल रहा है। अब तक पूरे मानसून सत्र के दौरान 23 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। गुरूवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है जिससे तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी देखी गई है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र (Shimla Meteorological Center) के मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियाल ने बताया कि प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है और आगामी तीन दिन तक प्रदेश के कुछ एक हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि, 25 अगस्त की रात से प्रदेश में फिर मानसून सक्रिय होगा और प्रदेश भर में बारिश देखने को मिल सकती है। खास तौर पर सोलन (Solan) सिरमौर (Sirmaur) और शिमला (Shimla) में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) भी में जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक मानसून में सामान्य से कम बारिश हुई है। लेकिन 1 अगस्त से 21 अगस्त तक प्रदेश में 203 मिली मीटर बारिश देखने को मिली है। जो एक प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश में 25 से लेकर 28 अगस्त तक बारिश में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।