-
Advertisement
Rule Change : आज से बदल गए कई नियम,आपकी जेब पर पड़ेगा इसका सीधा असर, जान लीजिए नए नियम
New Rules : नवंबर (November Month) का महीना शुरू हो चुका है, सरकार द्वारा कई नए नियम लागू किए गए हैं, जिसका असर आम आदमी पर देखने को मिलेगा। क्योंकि कई फाइनेंशियल नियमों के साथ कई चीजों की कीमतों में बदलाव हुआ है। आज से ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) के नियमों में बदलाव किया गया है। अब यात्रियों को 120 दिन पहले टिकट बुक करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस नई सुविधा के तहत, वे 60 दिन पहले ही अपने यात्रा की टिकट बुकिंग कर सकेंगे। यह सुविधा आम यात्रियों के लिए राहत का काम करेगी, क्योंकि उन्हें लंबी अवधि के इंतजार से छुटकारा मिल जाएगा।
डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर के नियमों में बदलाव
इसी तरह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर के नियमों में बदलाव किया है। अब बैंकों को नकद भुगतान के लेन-देन में लाभार्थियों का नाम और पता रिकॉर्ड में रखना अनिवार्य होगा। यह बदलाव पहचान सत्यापन को मजबूत करेगा और धोखाधड़ी से जुड़े जोखिमों को कम करने में सहायक होगा। यह नियम आज से प्रभावी माने जाएंगे। सेबी द्वारा म्यूचुअल फंड के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। इसके तहत एएमसी को 15 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन की जानकारी अपने कॉम्प्लायंस अधिकारी के माध्यम से देने की आवश्यकता होगी। यह कदम निवेश में पारदर्शिता को बढ़ावा देगा और निवेशकों की सुरक्षा को ध्यान में रखेगा।
स्पैम मैसेज ट्रेसिबिलिटी लागू करने का निर्देश
आज से ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट कार्ड नियमों में भी बदलाव कर दिए गए हैं। अब अनसिक्योर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज 3.75 प्रतिशत होगा। इसके अलावा, बिजली और गैस जैसी सेवाओं के लिए 50,000 रुपए से अधिक के भुगतान पर 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज लगाया जाएगा। यह बदलाव आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। टेलीकॉम कंपनियों के लिए भी आज से नए नियम लागू किए हैं। सरकार ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों जैसे जिओ (Jio)और एयरटेल (Airtel) को स्पैम मैसेज ट्रेसिबिलिटी लागू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत, टेलीकॉम कंपनियां स्पैम नंबरों को ब्लॉक कर सकती हैं, जिससे यूजर्स को सुरक्षित मैसेजिंग का अनुभव मिल सकेगा।
-पंकज शर्मा