-
Advertisement
Happy Birthday PM Modi: महज 6 घंटे में लगे 1 करोड़ से अधिक टीके
नई दिल्ली। आज पीएम नरेंद्र मोदी अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गज हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं, पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम जयराम , केंद्रीय मंत्री अनुराग ने केएनएच में बांटे फल व मास्क
दोपहर तक लगे 1 करोड़ टीके
बीजेपी ने एक करोड़ टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि देशभर में दोपहर 1 बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं बूथ लेवल पर टीकाकरण अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
सेवा समर्पण दिवस
दरअसल, बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण दिवस के तौर पर मना रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के पार्टी कार्यालय से सेवा एवं समर्पण अभियान का आगाज किया। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि जनभागीदारी की नई इबारत लिखी जा रही है। लोगों का विकास करना पीएम मोदी के जीवन का उद्देश्य है। जनता के लिए समर्पित रहना पीएम मोदी का स्वभाव है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…